गांधी जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता पखवाड़े के तहत भारत स्काउट्स और गाइड्स जनपद चमोली द्वारा स्वच्छता अभियान मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रा स्ना0 महाविद्यालय गोपेश्वर तक, चलाया गया। अभियान का नेतृत्व स्वयं मुख्य आयुक्त चमोली श्री कुलदीप गैरोला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शहर में स्वच्छता रैली जिला सचिव राजेन्द्र कण्डारी के नेतृत्व में निकाली गयी, जिसमें रा०बा ० इंटर कालेज गोपेश्वर की गाइड्स व गाइइस कैप्टेन रेखा नेगी ने भी प्रतिभाग किया। रैली गाईड आयुक्त हेमवती परमार के दिशा निर्देशन में नैवाड से डिग्री कालेज तक गयी।। कार्यक्रम में क्वाटर मास्टर जय लाल आर्य व पोखरी के सहायक सचिव भी मौजूद रहे। रैली का समापन डिग्री कालेज गोपेश्वर के रोवर लीडर प्रोफेसर जी एस नेगी की उपस्थिति में किया गया। लगभग पचास किलोग्राम के चार कूड़ा बैग जमा कर नगर पालिका कें सुपर्द किये गये।
कार्यक्रम के अंत मे अहिंसा के पुजारी पूज्य बापू जी को पुन स्मरण करते हुये स्काउट-भावनाओ सहित कार्यक्रम का समापन हुआ