जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को नशामुक्ति अभियान के तहत जिला सचिव श्री राजेंद्र सिंह कंडारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई । जिसमे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर की गाइड्स ने अपनी गाइड कैप्टन श्रीमती लक्ष्मी नेगी एवम राजकीय उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय नैगवाड की गाइड्स ने अपनी यूनिट लीडर श्रीमती यशोदा पुरोहित के साथ प्रतिभाग किया। मुख्य आयुक्त /मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गैरोला जी के निर्देशन एवम् जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा) की गरिमामय उपस्थिति मे रैली मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रारम्भ हो कर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सम्पन्न हुई।
जिसमे क्वार्टर मास्टर श्री जयलाल आर्य श्रीमती मंजू पुरोहित यूनिट लीडर श्री जे एस रावत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के रोवर रेंजर ने प्रतिभाग किया ।
जिला मुख्यालय के अतिरिक्त ब्लॉक मुख्यालयों में ब्लॉक सचिवों के नेतृत्व में नशामुक्ति रैली का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया ।