मणिकांत मिश्रा , कमांडेंट SDRF के निर्देशन में सम्पूर्ण राज्य में जनजागरुकता अभियान लगातार जारी हैं आमजन एवं छात्र/छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से SDRF टीमें लगातार स्कूल /बाजार एवं आमजन के मध्य जाकर उन्हें जागरुक कर रही है। जनजागरुकता अभियान को आगे बढाते हुये शुक्रवार को कई जनपदो मे जन जागरूकता अभियान चलाया गया । जन जागरूकता अभियान का विवरण निम्नानुसार है :-
1. राजकीय इंटर कॉलेज सामा जनपद बागेश्वर।
2. रतूड़ा बाजार घोलतीर जनपद रुद्रप्रयाग।
3. प्राइमरी स्कूल सीतापुर जनपद रुद्रप्रयाग
4. शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद चमोली।
5. राजकीय इंटर कॉलेज ग्रास्तनगंज जनपद पौड़ी।
6. राजकीय इंटर कॉलेज नानीडांडा जनपद पौड़ी।
7.पुलिस लाइन जनपद पिथौरागढ़।
जिसमे स्कूल के छात्र – छात्राओं, बाजार मे स्थानीय लोगो व शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मे विभिन्न स्टॉफ को आपदा, आपदा के प्रकार, आपदा राहत एवं बचाव, प्राथमिक उपचार एवं आपदा के दौरान क्या करें क्या ना करें करें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी व साथ ही साथ डेमो व रोप रेस्क्यू (जुमारिंग व रेप्ललिंग )का अभ्यास भी कराया गया।