*गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा रैली*
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में रविवार को हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), रोवर्स रेंजर्स एवं यूथ रेड क्रॉस प्रकोष्ठ के स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया।
रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर बस अड्डे पर समाप्त हुई।
रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने नगर के प्रत्येक नागरिक से अपने अपने घरों में राष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराने का आव्हान किया।
इसके पश्चात स्वयं सेवियों द्वारा मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रीय अभियान के तहत गणजेश्वर मंदिर परिसर कुंजो मैकोट में देश के वीर शहीदों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पिचहत्तर स्थानीय फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ जगमोहन नेगी, डॉ भावना मेहरा, यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ अरविंद भट्ट, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ दर्शन सिंह नेगी, नीरज सिंह, पवन, सोनी, प्रशांत, पूनम सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।