राजराजेश्वरी इंक्लेव की महिलाओं ने गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चला कर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

 राजराजेश्वरी इंक्लेव की महिलाओं ने गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चला कर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

जनगणमन‌.लाईव

देहरादून/शमशेर गढ़

गांधी जयंती के अवसर पर देहरादून के राजराजेश्वरी इंक्लेव माधव विहार की लेन नं एक की महिलाओं ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के सिद्धांतो पर चलते हुए सफाई सफाई अभियान चलाया
सफाई के दौरान सड़क के दोनों और उगी झाड़ियों व प्लास्टिक कचरे को भी साफ किया गया

महिलाओं ने कहा की जिस तरह से पूरा देहरादून शहर डेंगू जैसी जानलेवा और अन्य बिमारियों की चपटे में उससे अब सरकार के प्रयासों के अलावा आम नागरिकों को भी जागरूक हो कर अपने स्तर से भी अपने गली मुहल्लों में साफ सफाई रखनी होगी तभी हम सभी स्वस्थ एवम् सुरक्षित रह पायेंगे ‌।

सफाई कार्यक्रम के दौरान महिलाओं में गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि भी अर्पित कर अपने क्षेत्र को साफ व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया
कार्यक्रम में दीपा लक्ष्मी नीलम किरन अनिता लता कमला नन्दी मधु रानी गोदाम्बरी आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share