महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी सहायता को प्राथमिकता देते हुए जनपद के सभी थानों की #महिला_हैल्पडैस्क में नियुक्त कर्मियों को प्रदान किए गये स्मार्टफोन
महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता को प्राथमिकता को ध्यान मे रखते हुए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में जनपद के सभी थानों की महिला हैल्पडैस्क में नियुक्त अधिकारी/कर्मिचारीगणों को गौराशक्ति मॉड्यूल के क्रियान्वयन को औऱ अधिक बढ़ाए जाने एवं पीड़ित महिला तक तत्काल सहायता पहुँचाने के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही प्रत्येक थाने में महिला हैल्पडैस्क में नियुक्त अधिकारी/कर्मिचारीगणों को एक-एक स्मार्टफोन सिम के साथ प्रदान किया गया, जिन पर दिये गए फोन नम्बर पर महिलाएँ अपने साथ होने वाले अपराधों की शिकायत बिना थाने पर आये ही दर्ज करा सकेंगी।
महोदया द्वारा सभी थानों पर महिला हेल्पडेस्क में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि उक्त मोबाइल फोन का प्रयोग #उत्तराखंड_पुलिस_एप के अंर्तगत #गौरा_शक्ति_मॉड्यूल पर आने वाली शिकायतों व महिला संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु किया जाएगा साथ ही महिला संबंधी शिकायत आने पर तत्काल संबंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा पीड़ित महिला की मदद की कार्यवाही जाएगी।
महिलाओं की सहायतार्थ जनपद के सभी थानों को प्रदान किये गए फोन नम्बर की सूचीः-