15 दिसंबर से 20 दिसम्बर तक स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में किया जाएगा खेल महाकुंभ का आयोजन

जनगणमन.लाईव
रुद्रप्रयाग
खेल महाकुंभ-2022 के अंतर्गत जिला युवा कल्याण, शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 दिसंबर (गुरुवार) से स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में किया जाएगा। 20 दिसंबर, 2022 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-21 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल ने अवगत कराया कि उक्त आयु वर्ग के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बेटमिंटन, बाॅलीबाल, फुटबाल, बाॅक्सिंग, जूड़ो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा 20 दिसंबर, 2022 को प्रतियोगिता का समापन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कल (गुरुवार को) प्रातः 11ः30 बजे किया जाएगा।