*अनुसूचित जनजाति के बालकों की जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन*
खेल विभाग, चमोली द्वारा ट्रायबल सबप्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के जूनियर बालकों की तीन दिवसीय जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर,2022 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर किया जा रहा है, जिसमें जीआईसी नन्दप्रयाग, घिघंराण, जोशीमठ, सावरीसैण तथा पीपीएस गोपेश्वर सहित 06 टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कलम सिंह झिक्ंवाण द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में जीआईसी जोशीमठ ने जीआईसी घिघंराण को 20 रनांे से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से मोहित ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया तथा हिमाशुं ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 04 विकेट लिए। दूसरे मैच में जीआईसी नन्दप्रयाग ने पहले बल्लेबाजी कर 04 विकेट खोकर 178 रन बनाये। जबकि उपविजेता पीपीएस गोपेश्वर की टीम कुल 49 रन पर ही आउट हो गई। विजेता की ओर से सर्वाधिक 112 रन अनूप कोषवाल ने बनाये। जबकि सर्वाधिक जीआईसी नन्दप्रयाग की ओर से 05 विकेट आयूष राणा ने लिये। तीसरे मैच में जीआईसी सावरीसैण ने जीआईसी घिघंराण को 94 रनों से पराजित किया। विजेता की ओर से सर्वाधिक 74 रन दिपाशुं ने बनाए। जबकि सावरीसैण के अभिषेक ने 02 विकेट लिये तथा उपविजेता टीम मात्र 42 रन ही बना सकी।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक विकेन्द्र चौहान, गौरी, अशोक, राज, रोहित, नितिन, शुभम एवं स्कोरर आयुष व अमन गडिया रहेे। इस अवसर पर खेल विभाग के सीएओ वी0एस0 चौधरी, रश्मि विष्ट, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, देवेन्द्र कठैत, उत्तम सिंह, अनूप नेगी, विक्रम सिंह, जगदीश रावत, रमेश पंखोली, जीआईसी नन्दप्रयाग के शारीरिक शिक्षक अवतार सिंह विष्ट, सावरीसैण से नरेन्द्र सती, जोशीमठ से विजय विष्ट एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। शनिवार, 17 दिसम्बर,2022 को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल, फाइनल एवं पुरस्कार वितरण होगा।