7 व 8 अक्टूबर को गोपेश्वर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

 7 व 8 अक्टूबर को गोपेश्वर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

जनगणमन‌.लाईव
चमोली जिला टेबिल टेनिस एसोशिएशन द्वारा गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 7 व 8 अक्टूबर  को दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है ।
प्रतियोगिता के लिये बालक बालिकाओं के 6 अलग अलग वर्ग बनाये गये है अंडर 11 ,अंडर 13 अंडर 15 अंडर 17 अंडर 19 महिला व पुरूष। खिलाड़ियों को नगर पालिका द्वारा जारी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य  है

वहीं खिलाडी प्रतियोगिता में भाग ले पायेंगे जो जन्म प्रमाण पत्र साथ लायेंगे । आयोजन सचिव दिव्या सती कैलखुरा ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी वांक्षित प्रमाण पत्रों के साथ 7 अक्टूबर दो बजे दिन तक अवश्य पहुंच जाये जिससे प्रतियोगिता समय से सम्पन्न करवाई जा सके

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share