अगस्त्यमुनी ब्लाक के दूरस्त गांव बरसूड़ी में चैपाल/ जनता मिलन कार्यक्रम

 अगस्त्यमुनी ब्लाक के दूरस्त गांव बरसूड़ी में चैपाल/ जनता मिलन कार्यक्रम

जन गण मन लाईव

रुद्रप्रयाग

दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जनपदवासियों से संवाद करने, निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में लगातार चैपाल एवं शिविरों का आयोजन हो रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी ने स्वंय अगस्त्यमुनी ब्लाक के दूरस्त गांव बरसूड़ी में चैपाल/ जनता मिलन कार्यक्रम ­में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालय समेत मनरेगा के कार्यों का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों से उनकी प्रमुख समस्याएं जानी, इस दौरान उन्हें ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय लोगों ने 30 से अधिक समस्याएं बताई। जिलाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे संवाद होने से धरातल पर योजनाओं की स्थिति का तो पता लगता ही है, साथ ही अधिकारियों के प्रति जनता का फीडबैक भी जानने को मिलता है। उन्होंनें क्षेत्र में जल्द बहुउद्देशीय शिविर एवं आधार कार्ड शिविर लगवाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर काॅलेज बरसूड़ी का निरीक्षण करते हुए छात्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या उपस्थिति एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर ही प्रधानाचार्य एसएल धीमान ने स्कूल में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान के प्रवक्ता पद एवं विज्ञान और अंग्रेजी में सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की। सााथ ही प्रशासनिक अधिकारी समेत अन्य रिक्त कर्मचारियों के पदों पर भर्ती को उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने विद्यालय को सभी ग्राम सभाओं से जोड़ने के लिए उचित पहुंच मार्ग, सुरक्षा दीवार, भवन एवं मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग भी जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने मैदान एवं सुरक्षा दीवार के कार्य मनरेगा के माध्यम से संपन्न करवाने के आदेष संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को दिए। वहीं प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों एवं भोजनमाता से बातचीत कर छात्रों की संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने रसोई घर में चावल, दाल एवं मसालों की गुणवत्ता भी जांची। उन्होंने प्रधानाध्यापक को एमडीएम में खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखनें एवं पौष्टिक आहार ही देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर खेल मैदान बनाने के लिए उचित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।

ग्राम पंचायत पीपली की प्रधान सुनीता ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी ने पीपली गांव के खेल मैदान का विस्तार कर मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत कराने, क्षतिग्रस्त गूल की मरम्मत करवाने की मांग भी जिलाधिकारी से की। ग्राम प्रधान बणसों ने गांव में बिजली के पुराने तारों की मरम्मत की मांग जिलाधिकारी से की। साथ ही प्राथमिक विद्यालय भराणससैण के रसोई घर एवं स्कूल की दीवारों की मरम्मत करने की मांग भी की। वहीं बणगांव प्रधान रोशनी देवी ने आबादी क्षेत्र में ग्रामीणों के घरों के उपर से गुजर रही बिजली की तारे मरम्मत करने एवं संवेदनशील जगहों से तारें हटवाने की मांग जिलाधिकारी से की। उन्होंने संकरेड़ी बरसूड़ी जीआईसी मोटर मार्ग के चलते क्षतिग्रस्त खेत मालिकों को मुआवजा देने, डंपिंग जोन में ही मलवा डलवाने एवं सुरक्षा दीवार बनवाने की मांग भी की।

सभी शिकायतों की सुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं मनरेगा संबंधित कार्यों में शिथिलता पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा। मौके पर मिली शिकायतों के आधार पर उन्होंने क्षेत्र के रोजगार सहायक का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के आदेश दिए हैं, कहा कि किसी भी अधिकारी के प्रति जनता की ओर से शिकायत मिलने पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर कनिष्ट  प्रमुख शशि नेगी ने क्षेत्र में सड़क को गड्डा मुक्त करने, स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने, बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति समेत अन्य मांगें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। साथ ही आधार कार्ड बनवाने हुते शिविर की मांग भी की।

इस अवसर पर बरसूड़ी प्रधान अल्का देवी,
तहसीलदार रूद्रप्रयाग मंजू, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, वैयक्तिक सहायक सौरभ असवाल, जिला सूचना अधिकारी रति लाल शाह समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share