बद्रीनाथ धाम से कर्णप्रयाग तक”शौर्य जागरण यात्रा”का हुआ भब्य स्वागत।
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान मे आयोजित अखिल भारतीय शौर्य जागरण यात्रा का श्री बद्रीनाथ धाम से लेकर जनपद चमोली के विभिन्न नगरों व कस्बों मे भब्य स्वागत हुआ।
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर मे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा व जलाभिषेक के लिए पवित्र नदियों, संगमों व धामों से जल कलश को अयोध्या पहुंचाया जा रहा है।
इसी क्रम मे विहिप एवं बजरंग दल ने श्री बद्रीनाथ धाम मे हवन पूजन कर अलकनंदा के पवित्र जल कलश को लेकर शौर्य जागरण यात्रा निकाली, जिसका देश के पहले गांव माणा सहित हनुमानचट्टी,लामबगड़,पांडुकेश्वर, गोविंदघाट,विष्णुप्रयाग,जोशीमठ,हेलंग,पीपलकोटी,
चमोली,व कर्णप्रयाग आदि स्थानों पर भब्य स्वागत हुआ।
सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे जीआईसी चौक से जल कलश शौर्य जागरण यात्रा को पुष्पवर्षा व शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहाँ यात्रा का भब्य स्वागत हुआ।
अखिल भारतीय शौर्य जागरण यात्रा मे विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर,क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ,प्रान्त संगठन मंत्री अजय ,प्रान्त अध्यक्ष रवि देवानंद ,बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज बालिया, दुर्गा वाहिनी की प्रान्त संयोजिका रीनाजी, सामाजिक कार्यकर्ता अतुल साह,विभाग धर्म प्रसार प्रमुख पवन राठौड़, विहिप के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली,अशोक टोडरिया सहित बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मातृशक्ति उपस्थित थी। पूरे उत्तराखंड भ्रमण के पश्चात 6 अक्टूबर को हरिद्वार में यात्रा का समापन होगा