सीमान्त गांव भलागांव सूकी के ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर आपदा से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने की मांग रखी ग्रामीणो ने लम्बे समय से गांव के नीचे हो रहे हू कटाव व भू धंसाव को ले कर उचित कार्रवाई की मांग भी खत में की है
2021 से आज तक हो रहे भू कटाव के कारण अब गांव खतरे के जद में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधान मंत्री को भेजा ज्ञापन ।
पत्र में कहा गया कि आज तक इस पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ । सिचाई विभाग जोशीमठ द्वारा 447.33 कोरोड की आकलन राशि बनाने के बाद भी कोई कार्य वाही नही ग्रामीणों के खेती बाड़ी के साथ साथ अब मकानों को खतरा बना हुवा है ग्रामीणो के 47 से अधिक परिवार आपदा की जद में कभी भी आ सकते हैं धोली गंगा के दाए तट पर स्थित गांव भलागाव जनपद चमोली के विकास खण्ड जोशीमठ के अंतर्गत भू धसाव लगातार जारी है