सीमावर्ती मलारी क्षेत्र का सड़क सम्पर्क 64 दिन में भी नहीं हो पाया बहाल , स्थानीय लोगों में भी रोष

 सीमावर्ती मलारी क्षेत्र का सड़क सम्पर्क 64 दिन में भी  नहीं हो पाया बहाल , स्थानीय लोगों में भी रोष

जनगणमन‌.लाईव

फिर नीति  वैली रहा ठप 46 दिन बाद भी नही बना पाई बीआरओ पुल मलारी के पास बुरांश नामक स्थान पर 1 माह से अधिक होने को है परन्तु अभी तक सड़क  मार्ग बहाल नहीं होने से ग्रामीणो को परेशानी उठानी पड़ रही  है । 7 से अधिक गांव व आर्मी से जुड़ा हुवा सड़क होने के बाद भी उचित कार्यवाही नही होने से लोगों में रोष व्याप्त है ।

ग्रामीणों का कहना है पुल निर्माण ना होने से सीमान्त ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को  कृषि क्षेत्र में नुक्सान उठाना  पड़ रहा है ।
सीमान्त नीती घाटी के ग्रामीणों ने तहसील दार को ज्ञापन दिया
ज्ञापन देने वालों में पुष्कर राणा लक्ष्मण सिंह बुटोला
शुभम रावत व अन्य लोग शामिल थे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share