जोशीमठ,
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क अनसुया सिंह नेगी ( 55) का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनके निधन पर शोक जताया है।
बीकेटीसी पदाधिकारियों अधिकारियो -कर्मचारियों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि ओसडी जनसंपर्क अनसुया सिंह नेगी मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यालय में कार्यरत थे तथा विभागीय लोक सूचना अधिकारी का भी दायित्व संभाल रहे थे।
उनके निधन पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मंदिर समिति के सभी सदस्यों तथा मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप मुख्य कार्याधिकारी / उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल व गिरीश चौहान, मंदिर समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल सहित सभी अधिकारियों – कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।