हादसा : 28 घायल 7 की मौत उत्तरकाशी के गंगोत्री हादसे में तीर्थयात्रियों की मची चीख पुकार, 108 सेवा वाहन से घायल पहुंचाए गए अस्पताल
उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सात तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ दिया, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 सेवा वाहन की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 35 लोग सवार थे।
रविवार शाम करीब चार बजकर 15 मिनट पर गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। जो कि गंगनानी के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अब तक बस हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं और सात लोग दम तोड़ चुके हैं। घटना स्थल से सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। जिस स्थान पर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहां पूर्व में कावंड़ियों से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस खाई में गिरते हुए ट्रक के मलबे के ऊपर अटक गई। बस सीधे भागीरथी में गिरती तो हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी ।