धूम धाम से मनाया 74 वाएन सी सी दिवस

जन गण मन लाईव

एन. सी. सी० गोपेश्वर द्वारा 74 वे एन सी सी दिवस रा. इन आज दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 1 यू’ के बटालियन जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 155 कैडेटों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कैडेटों द्वारा सोलो सौंग, सोलो डान्स. ग्रुप तथा ग्रुप डान्स की प्रस्तुति दी गयी, कैडेटो द्वारा एन.सी. सी. सौंग के महत्व पर अपने -2 विचार प्रकट किये। इसे पूर्व कैडेटों द्वारा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में रक्त दान किया गया। जिसमें 15 कैडेट्स तथा 4 पी आईοस्टाफ (हवलदारों) द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर एडम ऑफिस लेफ्टनेंट कर्नल दीपक राणा द्वारा कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें ईमानदार, सत्यनिष्ठ, चरित्रवान एवं नेतृत्व के गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए। एन० सी० सी० के उद्देश्य एकता और अनुशासन को चरितार्थ करना चाहिए। समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने कैडेटों के द्वारा समय-समय किये जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की सराहना की। इस अवसर पर कैप्टन कुंतरसिंह रावत, केप्टन मदनीसह नेगी, रवीन्द्र सिंह फरस्वाण, संजय पुरोहित, मातव सिंह नेगी सुवेदार ई बोमचा सिंह, हवलदार नरेश, आनव, उमरावसिंह विष्ट, मुकेश, नरेन्द्र, जगदीश आर. के. पाण्डे, ईश्वर, हरि सरत, एस० के धीरज नामक महिपाल उपस्थित थे। साथ ही एडम ऑफिस द्वारा कैडेटों को सम्मानित किया गया

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share