यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी बड़ा हादसा होने से बचा

 यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी बड़ा हादसा होने से बचा

जनगणमन‌.लाईव

पौड़ी

आज दिनांक 15 जून 2023 को समय 11:10 बजे वाहन संख्या RJ27PB3699 बस जो बद्रीनाथ से जयपुर राजस्थान जा रही थी | चमधार के पास गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण बस देवल गढ़ रोड पर अचानक पलट गई | बस में कुल 30 यात्री सवार थी | दुर्घटना में एक यात्री रोहताश कुमार पुत्र रामशरण निवासी बालीपुर राजस्थान उम्र 32 वर्ष के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है | जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है |

कुछ यात्रियों पर हल्की चोटे है | जिन्हे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर द्वारा थाने के सरकारी वाहन से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भेज दिया गया है |  क्षेत्राधिकारी  मय एस डी आर एफ एवं पुलिस बल समय रहते मौके पर पहुंच गयी थी जिससे राहत व बचाव कार्य समय से किये जा सके

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share