25 साल बाद चुकाये चाकलेट चीप्स के पैसे

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर तुर्की की है। तस्वीर में खड़ा शख़्स एक दुकानदार है। सुबह जब यह शख़्स अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान की गेट पर एक लिफ़ाफ़ा रखा हुआ था और लिफ़ाफ़े में 500 लीरा (तुर्की रुपया) रखा हुआ था। लिफ़ाफ़े में एक पैग़ाम भी था जिसमें लिखा हुआ था।
“मैं और मेरे दोस्त बचपन में आपकी दुकान से चॉकलेट, बिस्किट्स और खाने की चीज़ें चुराया करते थे, आप हमेें माफ़ कर दीजिएगा”
आज भी ऐसे ईमानदार लोग हैं।