कांग्रेस सहित बद्रीनाथ विधान सभा वासियों के लिये निराशाजनक खबर है कांग्रेस के बद्रीनाथ विधान सभा से विधायक राजेन्द्र भंडारी इस बार भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले बजट सत्र में हिस्सा नहीं ले पायेंगे कांग्रेस ने जहां पहले ही दिन जोशीमठ आपदा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज व पेपर लीक मामले में सरकार को सदन के अंदर और सदन के बाहर घेरने का मन बनाये हुये है ऐसे में सत्र प्रारंभ होने के एक दिन पहले विधायक भंडारी का घायल होना कांग्रेस सहित विधान सभा वासियों के लिये निराशाजनक है गौरतलब है कुछ दिन पहले ही अंकित भंडारी जोशीमठ आपदा मुद्दे में भंडारी सरकार पर हमलावर हो गये थे पिछले दिनों चमोली जिलापंचायत में उनकी पत्नी को अपनी अध्यक्ष पद कई कुर्सी एक दिन के लिये गंवानी पड़ी थी जो मामला कोर्ट में चल रहा है इस राजनैतिक संकट से उबरने के बाद वो सरकार पर दोबारा हमलावर हो गये थे अब ऐसे में भंडारी का संदेश आया है वे एक माह स्वास्थ्य कारणो आराम पर रहेंगे
आज फर्श पर गिरने से मेरी कमर में हल्की चोट आई है डाक्टरों ने एक माह आराम की सलाह दी है आपके आशीर्वाद की कामना करता हूं राजेन्द्र भंडारी विधायक बद्रीनाथ