कर्णप्रयाग
भारतीय जनता पार्टी चमोली का जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रमेश मैखुरी आज अपने पैतृक गांव मैखुरा पहुचे , यहां पहुचने पर ग्रामीणो ने उनका फूलमालाओं के साथ ज़ोरदार स्वागत किया । और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया ।
भारतीय जनता पार्टी चमोली के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का उनके पैतृक गांव मैखुरा में ग्रामीणों ने जोरदार नागरिक अभिनंदन किया , आपने गांव मैखुरा पहुचने पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने चण्डिका मन्दिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया । ग्रामीणों ने कहा कि गांव की पगडंडियो से चलकर छोटे से गांव मैखुरा का बेटा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का जिलाध्यक्ष बना है यह बड़े गर्व की बात है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे जितेन्द्र कुमार ने कहा कि जब रमेश मैखुरी क्षेत्र पंचायत सदस्य थे उस दौरान भी रमेश मैखुरी द्वारा गांव के विकास में अनेकों कार्य किये गए थे । इस दौरान उन्होंने जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया । रमेश मैखुरी ने कहा कि आज पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है यह सब आपके आशीर्वाद से हुआ है । उन्होंने ग्रामीणों को भरोषा दिलाया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शाषन स्तर पर प्रयासरत रहूंगा । इस दौरान बीकेटीसी के पूर्व सदस्य अरुण मैठाणी , स्वर्का के ग्राम प्रधान लक्ष्मी प्रसाद , पूर्व प्रधान / प्रबंधक चण्डिका देवी इंटर कालेज गोविंद प्रसाद ,पूर्व प्रधान एमपी कुमेडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजना देवी , महिला मंगल दल की अध्यक्ष कमला देवी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय रावत , पूर्व प्रधान राकेश लाल , पूर्व सरपंच अनुसूया लाल, सरपंच गिरीश चन्द्र आदि मौजूद थे ।