गोपेश्वर अंकिता भंडारी हत्या कांड में वी आई पी के खुलासे की मांग को ले कर एक बार फिर से कांग्रेसी सड़कों पर उतरे अंकिता के साथ हुये जघन्य अपराध की घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार से सवाल किया की क्यों आज तक भी अंकिता केस को ही भी आई को नहीं दिया गया । कांग्रेस ने गोपेश्वर में प्रदर्शन कर सरकार से पूछा इस से प्रकरण में वीआईपी कौन है ! उसका नाम का क्या है। कांग्रेस ने आरोप लगाया की सरकार पूरे मामले में लीपा पोती कर रही है।
शनिवार को गोपेश्वर में प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार वी आई पी के नाम का खुलासा करने के बजाय विधानसभा सदन और जनता को गुमराह कर अपराधियों को संरक्षण दे रही है। कांग्रेसजनो द्वारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टैंड तिराहे पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर योगेंद्र बिष्ट गोविंद सिंह सजवाण, आनंद सिंह पंवार, प्रमोद बिष्ट, युद्धवीर सिंह बरत्वाल,प्ओमप्रकाश नेगी, कमलसिंह रावत, ऊषा रावत संदीप भंडारी, दीवानसिंह बिष्ट धीरेन्द्र गरोडिया, रवींद्र नेगी, अनिल, महेशी संदीप झिंक्वांण, नरेन्द्रभारती, राजेंद्र सिंह रावत, व पुष्कर सूरीआदि शामिल रहे..