राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक

 राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक

जनगणमन.लाईव

*राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक*–

*एलटी से प्रवक्ता पदोन्नति सूची जारी करके सभी पदों को रिक्त मानते हुए काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना करने की मांग*

जनपद अध्यक्ष श्री प्रदीप भंडारी जी की अध्यक्षता मे राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी चमोली की बैठक आज राइका कर्णप्रयाग के सभागार मे सम्पन्न हुई! इस बैठक मे सभी विकासखंडों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया! परिषदीय परीक्षाओं एवं विभिन्न शिक्षक मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा की गई!

– *एलटी से प्रवक्ता पदों पर शीघ्र पदोन्नति करके काउन्सलिंग के माध्यम से सभी पदों को रिक्त मानते हुए पद स्थापना की जाए! साथ ही संगठन ने न्यूज़ पेपर मे छपी उस खबर का भी विरोध किया जिसमें स्थाई शिक्षकों को उन स्कूलों मे पदस्थापित न करने के निर्देश दिए गए जहां अस्थाई शिक्षक हैं*!

– *प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती नियमावली का विरोध करते हुए सदन ने प्रस्ताव रखा कि पूर्व की भांति प्रधानाचार्य के पद 100 % पदोन्नति से भरे जाए*

– *धारा -27 के सभी केटेगरी के स्थानांतरण सूची जारी करने की मांग की गई*!

– *स्थानांतरण कानून 2017 को हटाने के बजाए इसी कानून मे काउन्सलिंग, अंतर मंडलीय स्थानांतरण एवं उप श्रेणियों का प्रावधान कर लागू रहने दिया जाए*.

– जनपद चमोली की एलटी संवर्ग की आज 313 शिक्षकों की सूची जारी हो चुकी है. प्रवक्ता संवर्ग की सूची अनुमोदन के लिए निदेशालय प्रेषित की गई है.

– 10 एलटी शिक्षकों की चयन वेतनमान सूची कल जारी हुई है! एलटी प्रोन्नत वेतनमान सूची(3) एवं प्रवक्ता चयन सूची (2) एडी सर के पौडी आने पर जारी होगी!

– एलटी 2014-2020 की वरिष्ठता सूची एडी पौड़ी से निदेशालय प्रेषित की जा चुकी है उसके साथ एलटी शिक्षकों (10) की शैक्षिक अभिवृद्धि भी साथ जुडकर निकलेगी.

– उपार्जित अवकाश सूची आपत्ति निराकरण के बाद जारी होगी! कुछ उपार्जित अवकाश प्रकरणों को सीईओ सर के समक्ष रखा गया है उन पर भी फैसला होना बाकी है..

– *चाइल्ड केयर लीव ( CCL) के मुद्दे पर खंड शिक्षा अधिकारियों के रवैए पर संगठन ने नाराजगी व्यक्त की शासनादेशो  के प्रावधानों को मनमाने ढंग से लागू करने पर भी आपत्ति प्रकट की गई*..

– वर्ष 2021-22 की ACR( वार्षिक गोपनीय प्रविष्ठियां) आन लाइन भरी गयी जो अभी तक विभिन्न स्तरों पर पेंडिंग है.. ऐ  डी  गढ़वाल से वार्ता के बाद सर ने निर्देश दिए है कि सभी स्तरों से अप्रुवल के बाद उनको जल्द प्रेषित करें ताकि वो भी इसको अप्रुवल कर सके..

– परिषदीय परीक्षा को सुचारू, सफल एवं पारदर्शी सम्पादन के लिए सदन मे चर्चा की गई एवं आशा की गई कि बोर्ड गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा मे शिक्षकों की डयूटी लगनी चाहिए..
– परिषदीय परीक्षाओं मे लम्बे समय से सीएस, कस्टोडियन, कक्ष निरीक्षकों के मानदेय नही बढाए गए हैं. मानदेय मे वृद्धि हेतु जनपदीय कार्यकारिणी बोर्ड सचिव को ज्ञापन प्रेषित करेगी.
– *विशिष्ट अवकाश के मुद्दे पर जो भ्रान्तिया  फैलाई जा रही है एवं कुछ प्रधानाचार्यो द्वारा 9 ही विशिष्ट अवकाश संचय करने पर संगठन ने विरोध प्रकट किया! विशिष्ट अवकाश के तीनों शासनादेशो  मे प्रति वर्ष 3 अवकाश देय हैं जो प्रतिवर्ष संचित होगें! सितम्बर 2016 से 2022 तक लगभग 19 या उससे ऊपर अवकाश संचित हो चुके होगे*..

– शिक्षकों को बीएलओ डयूटी से हटाने के मुद्दे पर जनपद कार्यकारिणी जिलाधिकारी एंव सीईओ सर से वार्ता के बाद आदेश निर्गुत हुए जिसमें जिसके बाद कुछ साथियों को बीएलओ डयूटी से हटाया गया है एवं कुछ साथियों के आवेदन बीईओ के माध्यम से प्रेषित किए गए हैं.

– *सदन मे प्रस्ताव रखा गया कि नवीन शैक्षिक सत्र से शिक्षको के प्रशिक्षण का शिड्यूल जारी किया जाना चाहिए, अनियमित एवं अनियोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों से न केवल स्कूलों मे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि इससे प्रशिक्षण की प्रासंगिकता भी नही रहती है*.

– *जनपद के तमाम विकास खंडों मे डीडीओ की भारी कमी है इसके लिए प्रस्ताव रखा गया कि सभी प्रभारी प्रधानाचार्यो को डीडीओ का अधिकार दिया जाना चाहिए! इसका उदाहरण कई डायट्स है जहाँ प्रभारी को डीडीओ अधिकार दिए गए हैं*.

— यात्रा अवकाश का स्पष्ट जीओ न होने से विभिन्न स्तरों पर भ्रांतियां बनी हुई है इसलिए इसके लिए स्पष्ट आदेश जरूरी है!

— *वेतन विसंगति- कनिष्ठ वरिष्ठ- तदर्थ-समायोजित  शिक्षकों को पूर्व सेवा का लाभ देते हुए चयन प्रोन्नत स्वीकृत करना एवं 2016 के वेतन नियम 13 के अनुसार चयन प्रोन्नत पर इंक्रीमेंट स्वीकृत करने की मांग की गई*!

— अटल उत्कृष्ट स्कूलों मे कार्यरत ऐसे शिक्षक जो इन स्कूलों मे शिक्षण कार्य करने के इच्छुक नही है शासनादेश संख्या 1613 दिनांक 23 जुलाई 2021 के प्रावधानों के तहत उनसे विकल्प लेकर उन्हें अन्यत्र स्कूलों मे स्थानांतरित किया जाना चाहिए!

— राइका थराली को अगले वर्ष से बोर्ड मूल्यांकन केन्द्र बनाने के प्रस्ताव को संगठन फोलोअप  करता रहेगा.

– OPS ( पुरानी पेंशन स्कीम) के मुद्दे पर आगामी 13 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम का संगठन समर्थन करेगा एवं सभी शिक्षक साथियों से अपील की गई वे अधिकतम संख्या मे इस कार्यक्रम मे पहुंचे.

— बैठक मे सहमति बनी कि आगामी दिनों मे जनपदीय कार्यकारिणी / विकासखंड कार्यकारिणी NEP नई शिक्षा नीति पर विभागीय निर्देशानुसार कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे..

– ब्लाक अध्यक्ष नारायणबगड़  श्री मोहन प्रसाद गौड जी के प्रस्ताव के बाद निर्णय लिया गया कि जनपदीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक नारायणबगड़  विकासखंड मे आहूत की जाएगी.

बैठक मे जनपदीय अध्यक्ष श्री प्रदीप भंडारी, उपाध्यक्ष श्री वृजमोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती सीमा पुंडीर मैम, मंत्री प्रकाश सिंह चौहान,संयुक्त मंत्री श्री मोहन सिंह नेगी, श्रीमती शर्मिला डिमरी मैम ( महिला), संगठन मंत्री श्रीमती मीनाक्षी सती मैम ( महिला) ! विकासखंड नारायणबगड  अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद गौड जी गैरसैण विकासखंड अध्यक्ष श्री दशरथ कंडवाल जी, मंत्री श्री राजे सिंह बिष्ट जी, कर्णप्रयाग अध्यक्ष श्री कमलेश कुंवर, मंत्री श्री नरेन्द्र कंडवाल, नंदा नगर* अध्यक्ष श्री अतीश खण्डूरी जी पोखरी विकासखंड अध्यक्ष श्री ब्रहमानंद किमोठी, मंत्री श्री महावीर जग्गी जी, दशोली* मंत्री श्री वासुदेव क्षिंक्वाण  जी, जोशीमठ विकासखंड मंत्री श्री मोहन सिंह राणा जी,थराली विकासखंड अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह नेगी जी*कर्णप्रयाग विकासखंड उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी, कोषाध्यक्ष श्री महीपाल सिंह तोमर जी आदि मौजूद रहे*.

 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share