रेल परियोजना नरकोटा से खांकरा तक टनल निर्माण कार्य तेजी से जारी

 रेल परियोजना नरकोटा से खांकरा तक टनल निर्माण कार्य तेजी से जारी

रुद्रप्रयाग

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रेल परियोजना एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने रेल परियोजना नरकोटा से खांकरा तक गतिमान टनल निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रेल परियोजना के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रेल परियोजना के निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि रेल परियोजना के गतिमान कार्यों से स्थानीय जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो एवं किसी की कोई समस्या हो तो उसका यथाशीघ्र निराकरण किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा टनल में कार्य कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने रेल परियोजना निर्माण कार्य में आ रही किसी भी समस्या एवं परेशानी से भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी मांगी।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मैनेजर बी.पी. गैरोला ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 9 पैच पर निर्माण कार्य गतिमान है, जिसमें 5 कार्यदायी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नरकोटा से खांकरा तक 2 कि.मी. टनल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा सभी टनलों में कार्य गतिमान है। उन्होंने रात्रि में टनल के निर्माण कार्यों के लिए की जा रही ब्लास्टिंग के लिए अनुमति की मांग की, इसके साथ ही टनल निर्माण कार्य में उपलब्ध हो रहा मैटिरीयल के उचित डंपिंग जोन की भी मांग की।
जिलाधिकारी ने रेल परियोजना के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि रात्रि में यदि जो भी ब्लास्ट किया जाता है तो उसके संबंध में स्थानीय लोगों को पहले ही इसकी सूचना से अवगत कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार को भी इसकी सूचना उपलब्ध कराने को कहा ताकि इस संबंध में उनके द्वारा भी स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी जा सके। उन्होंने डंपिंग जोन बनाए जाने के लिए तहसीलदार को उचित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा जवाड़ी बायपास के समीप चोपड़ा मे निर्माणाधीन डिग्री काॅलेज का स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए हैं कि डिग्री काॅलेज का जो भी निर्माण कार्य अवशेष है उस कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को डिग्री काॅलेज को उपलब्ध कराई गई भूमि का चूना मार्किंग करते हुए यथाशीघ्र सीमांकन करने के भी निर्देश दिए गए।
महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. जगमोहन सिंह रावत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि डिग्री काॅलेज के भवन निर्माण हेतु एक करोड़ 38 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है जिसमें एनपीसीसी कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रबंधक रेल परियोजना बी.पी. गैरोला, सहायक प्रबंधक उमेश डांगी, परियोजना को-आॅर्डिनेटर विनोद बिष्ट, तहसीलदार मंजू राजपूत, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share