नवजात शिशु के लिए देवदूत बनकर आए इंजीनियर राजपाल पवार रक्तदान कर बचाई नवजात शिशु की जान

 नवजात शिशु के लिए देवदूत बनकर आए इंजीनियर राजपाल पवार रक्तदान कर बचाई नवजात शिशु की जान

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर

नवजात शिशु के लिए देवदूत बनकर आए इंजीनियर राजपाल पवार बचाई बच्चे की जान 2 दिन पूर्व श्रीनगर बेस हॉस्पिटल में श्रीमती रोशनी धर्मपत्नी कैलाश ग्राम सलना उर्गम तहसील जोशीमठ ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया किंतु डॉक्टर ने बताया कि नवजात शिशु मे खून की कमी है जिनका कि रक्त ओ नेगेटिव है रेड क्रॉस चमोली /रुद्रप्रयाग के स्वम् सेवको द्वारा अनेक स्वयं सहायता समूह से व समाजसेवी से बात की सभी लोग अपने अपने स्तर इस बात को बढ़या जिसको लेकर सभी समाजसेवी लोगों ने और स्वयंसेवी संस्थाओं ने/ पुलिस विभाग पत्रकार बंधुओं ने भी अपने अपने स्तर से बच्चे की जान बचाने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान हेतु निवेदन किया इसी बीच श्रीनगर सिंचाई विभाग में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजपाल परमार ने जैसे ही सूचना देखी यथाशीघ्र अस्पताल गए और रक्तदान करके बच्चे की जान बचाई श्री पवार का कहना है कि जैसे उनको सोशल मीडिया पर यह खबर मिली वह यथाशीघ्र हॉस्पिटल गए और बच्चे के लिए रक्तदान किया रेड क्रॉस के चेयरमैन श्री भगत सिंह बिष्ट सचिव दलबीर बिष्ट वह राज्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश भट्ट एवं यूथ कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश डोभाल ने सभी लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए निवेदन किया यदि रक्तदान अधिक मात्रा में होगा तभी ऐसे जरूरतमंदों की जान बच सकती है l

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share