हरेला पखवाड़ा: वृक्षारोपण से हुआ प्रारंभ स्वयम सेवी संस्था वन विभाग व विधालयी बच्चों ने मिलजुल कर किया वृक्षारोपण
जनगणमन.लाईव
श्री राम चंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवम् चरण पादुका गोथल गोपेश्वर ने हरेला पर्व से पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा गोपेश्वर बाजार में भीएक जन जागरूकता रैली निकाली गई
इसके पश्चात गोपेश्वर गांव के निकट आंवला डाली नामक तोक में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त पद्मभूषण श्रीमान चंडी प्रसाद भट्ट जी की गरिमामय उपस्थिति
में केदारनाथ एवं बद्रीनाथ वन प्रभाग के डी एफ ओ . इंद्र सिंह नेगी एवं सर्वेश कुमार रेंजर चौहान जी डाली लगोला जीवन बचोला अभियान की पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी एवं प्रधानाचार्य श्री हिम्मत सिंह चौहान जी एवम् वर्ष 2022 में तिलु रातेली पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती मीना तिवारी गोपेश्वर महिला मंगल दल की सम्मानीय महिला सदस्यों के द्वारा भी संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इसमें नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान दीपा देवी श्रीमती उर्मिला नौटियाल चंडी प्रसाद तिवारी पूर्व शिक्षिका सुशीला सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट एवं अन्य महिलाएं मौजूद रही श्री रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य मंगला प्रसाद सती, मनोज रतूड़ी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भगवती प्रसाद पुरोहित आदि उपस्थित रहे