धार्मिक भावनों को ठेस पहुंचाने पर हिन्दू संगठन हुये मुखर वहीं नगर में एक के बाद एक गांयो की मौत पर नहीं किसी को जानकारी

जन गण मन लाईव
पिछले दिनों पुलिस मैदान गोपेश्वर में लगे मेले संचालन द्वारा पुलिस मैदान में स्थित शिव मंदिर में किसी के द्वारा अपमान किया तथा मेले में मांसाहारी भोजन परोसे पर विहिप बजरंगदल ने घोर विरोध किया था।जिसके चलते पुलिस विभाग व LIU प्रभारी संचिन चौहान जी द्वारा विषय की गंभीरता को देखते हुए हिन्दू संगठनों के साथ बैठक की। co चमोली श्रीमान प्रमोद शाह व थाना प्रभारी श्री रौतेला जी LIU संचिन चौहान ने मेले संचालन को सख्त निर्देश दिये कि भविष्य में इस प्रकार की पुनः व्रती होती है तो सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी,किसी को भी हिन्दू आस्था के साथ छेड़छाड़ करनी नही दिया जाएगा। और मेले में किसी भी प्रकार का मांसाहार स्टोल न लगे,मेले संचालक ने लिखित में दिया कि भविष्य में हिन्दू आस्था की पूर्ण रूप से ख्याल रख सम्मान किया जाएगा।जिस पर विहिप संगठन ,हिन्दू जागरण मंच ,आरोग्य भारती ने अपना विरोध स्थगित किया।
जहां एक ओर मंदिर और मांस पर हिन्दू वादी संगठनों ने विरोध जताया है वहीं गोपेश्वर में एक कथित गौसेविका के यहां लम्बे समय से एक के बाद एक गायो की मौत तड़फ तड़फ कर हो रही है इस ओर ओर किसी भी हिन्दू वादी संगठन की नजर नहीं पड़ने से सवालिया निशान उठ रहे हैं अब ये जांच का विषय है की महिला अब तक कुल कितनी गांयो के लायी और कितनों की मौत हुयी है
विरोध जताने वालो में पवन राठौर विभाग मंत्री,राकेश मैठाणी जिला अध्यक्ष,विभाग सयोजक प्रकाश बर्तवाल,जिलामंत्री प्रदीप फर्स्वाण,नगराध्यक्ष संदीप बर्तवाल, नगर मंत्री चंद्रमोहन नोटियाल,
सुधीर राणा हिन्दू जागरण मंच,मोहन नेगी,सी पी तिवारी व अन्य कार्यकर्ता रहे।