भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने में केवल आज का दिन शेष रह गया है आज भगवान केदारनाथ की डोली गौरीकुंड से चल कर केदारनाथ धाम पहुंचेगी
आज रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के खोल दिये जायेंगे
केदारनाथ जी के कपाट खुलने से पहले मौसम की कठिनाइयां कम होती नहीं दिख रही है
पिछले कई दिनों से शाम को रोज बर्फबारी होने से केदारनाथ में ठंड के साथ साथ व्यवस्थाओं को सुचारू करने में भी समस्या आ रही है हालांकि विधुत व्यवस्था धाम में सुचारू कर दी गयी है पर ठंड के कारण पानी की पाइप लाइनें जम गयी है
ऐसे में जनगणमन की टीम बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच बाबा केदारनाथ मे अपने दर्शकों को दर्शन करवाने के लिये केदारनाथ धाम पहुंच गयी है हम आपको केदारनाथ धाम के कपाट खुलने और धाम से लगातार अपडेट अपने श्रद्धालुओं तक पहुंचाते रहेंगे