इराणी गांव की समस्यायों व दुर्मी ताल के पुनर्निर्माण की मांग को पर्यटन मंत्री को ज्ञापन
ईरानी क्षेत्र की समस्यायों व दुर्मी ताल के पुनर्निर्माण की मांग को ले कर प्रधान संघ चमोली के अध्यक्ष मोहन नेगी ने सतपाल महाराज माननीय कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग पर्यटन उत्तराखण्ड सरकार को पत्र लिखा व उनसे मिल कर इस पर कार्यवाही का अनुरोध किया
पत्र में कहा गया की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत वर्ष 2009 से निर्मार्णाधीन निजमूला पाणा ईरानी मोटर मार्ग पर 65 मीटर ओटर मार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है। जिससे लोगो को आवागमन मे दिक्कतें हो रही है।
कर्जन ट्रैक जो कि विश्व प्रसिद्ध ट्रैक है। जिस पर हर वर्ष हजारों विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता है। इसके मध्य दो ग्राम पंचायत, ईराणी- पाणा है। इसी निमित इन दोनो गाँवो के मध्य एक पर्यटक आवास गृह की आवश्यकत जिसमे कि पर्यटक विश्राम कर सकें
सुप्रसिद्ध सप्तकुण्ड देवांगन, कल्यो गाडी बुग्याल उत्तराखण्ड पर्यटन नक्शे पर अंकित किया जाय, साथ ही आने वाले समय में इस बुग्याल को ट्रैक आफ द एअर घोषित किया जाय
ग्राम पंचायत ईराणी-ग्राम पंचायत पाणा को पर्यटनग्राम घोषित किया जाय
प्रधान संघ के अध्यक्ष व इराणी गांव के प्रधान मोहन नेगी ने बताया की पर्यटन मंत्री द्वारा उपरोक्त मसलों को गंभीरता पूर्वक सुन कर पुल के मसले पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया व अन्य मसलों पर भी कार्रवाई का भरोसा दिलाय