नन्दप्रयाग पंचायत अध्यक्ष ने दिलाई संविधान शपथ
नन्द प्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने आज अपने आफिस के कर्मचारियों व नगर वासियों को संविधान शपथ दिलायी उन्होंने कहा की आज का दिन राष्ट्रवासियों के लिये बड़े गौरव व स्वाभिमान का दिन है आज के दिन ही आजादी के लिये हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले शहीदों का के सपनों के साकार होने का दिन है
हम आज स्वराज की बढ़े और इस अवसर पर संविधान को गढ़ने वाले डा भीमराव अम्बेडकर को भी सच्ची श्रद्धांजलि होगी यदि हम उनके बनाये संविधान का पालन करते हुये उनके बताये पथ पर चले