राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने किया अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

 राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने किया अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

जनगणना.लाईव

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने किया अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आज नवागंतुक स्वयंसेवियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम एवं एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि एनएसएस छात्रों के व्यक्तिव निर्माण करने में एक सार्थक मंच है और हर छात्र को एनएसएस से जुड़कर अपने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
प्रकोष्ठ की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने कहा कि एनएसएस छात्र छात्राओं में प्रखर राष्ट्र भावना एवं समाज सेवा की भावना का विकास करती है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा ने कहा कि एनएसएस की गतिविधियां स्वयंसेवियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी ने इससे पूर्व एनएसएस के इतिहास, सिद्धान्त एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस की स्थापना देशभक्त युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से की गई थी।
कार्यक्रम में गोपेश्वर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयंसेवियों को महिला सुरक्षा हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा तैयार गौरा शक्ति एप की विस्तृत जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम के पश्चात समस्त स्वयंसेवियों द्वारा पूरे महाविद्यालय में प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, सहसचिव पवन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share