विदाई पर किया वृक्षारोपण श्री रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर में कार्यरत प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद उनियाल का स्थानांतरण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गैरसैंण में हो गया है उनके स्थानांतरण पर आज विद्यालय में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य आचार्य अभिभावक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक उपस्थित रहे विद्यालय के संरक्षक प्रेम बल्लभ भट्ट ने उनके कार्यकाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा सरल व्यवहार गंभीर व्यक्तित्व के साथ-साथ आप कुशल नेतृत्व के धनी हैं प्रबंध समिति के प्रबंधक जयंती जोशी ने कहा कि कोरना काल में जब सभी लोग परेशान थे तो उनिलाल जी के कुशल नेतृत्व में आचार्यों द्वारा ऑनलाइन पठन पाठन भी किया गया इस अवसर पर सभी लोगों ने इनके कार्यो की सराहना की विभाग प्रचारक श्री शरद जी ने कहा कि अनुभव के साथ उत्साह को बनाए रखने के लिए स्थानांतरण आवश्यक है ताकि व्यक्ति का जीवन गतिमान रहे इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने प्रधानाचार्य जी के कुशल नेतृत्व क्षमता व सरल स्वभाव की सराहना की कार्यक्रम का संचालन मंगला प्रसाद सती ने किया इस अवसर पर गोथल समिति के सुधीर तिवारी के सहयोग से पौधारोपण भी किया गया