टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ उमा रावत जी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के प्रशिक्षक डॉक्टर विनीत थपलियाल जी द्वारा समस्त ब्लॉक से आए हुए सी एच ओ को ट्रीटमेंट प्रीवेंशन थेरेपी का प्रशिक्षण दिया गया एवं यह भी बताया गया की टीवी मरीजों की खोज अधिक से अधिक की जानी है जिसके लिए अधिक से अधिक बलगम की जांच होनी है। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया की प्रत्येक सी एच ओ को अपने ओपीडी का 5 प्रतिशत टीवी की जांच के लिए रेफर किया जाना है। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी, मोहन बमोला, सूरज सिंह संदीप एवं समस्त ब्लॉक सी एच ओ उपस्थित थे।