ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें पुलिस ने छेड़ा अभियान

 ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें पुलिस ने छेड़ा अभियान

जनगणमन‌.लाईव

ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें

ऑपरेशन मुक्ति टीम चमोली द्वारा थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान की गई चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही*

 पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, की पहल पर प्रदेश भर में बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृति, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत *  चमोली पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा  पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति  नताशा सिंह  के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा  बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की अवलोकन/पहचान हेतु गोपेश्वर क्षेत्र अंतर्गत नैग्वाड एवं हल्दापानी में बच्चों को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति से सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा उनके अभिभावकों को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाहित, बन्धुआ मजदूरी, चाइल्ड लाइन नम्बर 1098, मानव अंगों की तस्करी एवं मानव तस्करी के बारे में जागरूक किया गया। उपरोक्त अभियान के सत्यापन की कार्यवाही के दौरान कोई भी बच्चा भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने एवं अन्य कार्यों में लिप्त नहीं मिला, पुलिस के अनुसार सत्यापन/चिन्हिकरण की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share