रेडक्रास सोसाइटी चमोली ने बैठक कर जोशीमठ भू धंसाव पर प्रभावितो की आवश्यकता व मदद पर किया विचार

 रेडक्रास सोसाइटी चमोली ने बैठक कर जोशीमठ भू धंसाव पर प्रभावितो की आवश्यकता व मदद पर किया विचार

जनगणमन.लाईव

चमोली जिला रेडक्रास सोसाइटी की तिमाही बैठक में जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव व उससे उत्पन्न परिस्थिति अनुसार मदद पर विचार किया गया
­मैनेजमेंट कमेटी की बैठक भगत सिंह बिष्ट चेयरमैन जिला रेडक्रास सोसायटी चमोली की अध्यक्षता में रेडक्रास भवन में आयोजित की गयी चमोली रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन भगत बिष्ट ने कहा जोशीमठ में लगातार भू धंसाव से लोग परेशान हैं व विस्थापन की स्थिति तक पैदा हो गयी है सर्दियों के मौसम में लोगों को टैंट‌ व आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी साथ ही जीवन रक्षक दवाये‌ भी स्वयंसेवकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी
 रेडक्रास की मिटींग में तय किया गया की 6 जनवरी को जोशीमठ में रेडक्रास से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा व क्षेत्र में उपयोगी सामान भी वितरित किया जायेगा रेडक्रास के युवा स्वयंसेवको को आपदा के समय कारगर मदद देने हेतु प्रशिक्षण दिये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया जोशीमठ आपदा को देखते हुये‌ राज्य शाखा से टैंट त्रिपाल‌ मेडीकल हाइजिन किट व कीचेन सेट भिजवाने के अनुरोध का प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही सर्व सहमति से रेडक्रास सोसाइटी के  सदस्य ओम प्रकाश डोभाल को जोशीमठ में आपदा प्रभावितों का आंकलन कर समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी‌ बैठक मे रेडक्रास सोसायटी, चमोली द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभिन्न गतिविधियों मे प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में भगत सिंह बिष्ट चेयरमैन जिला रेडक्रास सोसायटी दलवीर सिंह ओम प्रकाश राज्य प्रतिनिधि डा अरविंद भट्ट ओम प्रकाश डोभालआन्नद सिह रावत सुरेन्द्र सिह- हिम्मत सिंह रावत विजय कुमार वशिष्ठ नन्दन रावत पृथ्वी रावत आदि मौजूद रहे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share