रितिका ने सेना के मेडिकल कोर में सभांल लेफ्टिनेंट का पद बढ़ाया चमोली का मान

जनगणना.लाईव
चमोली जिले के भदूड़ गांव की रितिका ने भारतीय सेना के मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट का पद संभाल कर बढ़ाया चमोली का मान है। बुधवार को पुणे के एएफएमसी में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कामांडेट डी विवेकानंद ने रितिका को लेफ्टिनेंट पद से अलंकृत किया। वहीं कार्यक्रम में ब्रिगेडियर सुभाषिनी केआर ने उन्हें शपथ दिलाई।
रितिका के भारतीय सेना में चयनित होने पर जहां उनके गांव भदूड़ा के साथ चमोली में खुशी का माहौल है। रितिका के पिता भीम सिंह नेगी व्यवसायी हैं। उसकी माँ मीरा नेगी अध्यापिका है। उसकी प्राथमिक शिक्षा गोपेश्वर में निजी विद्यालय से हुई। जबकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देहरादून से हुई है। उन्होंने एएफएमसी पुणे से नर्सिंग की पढाई पूरी की है।