राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत इंटर कालेज के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कलसीर में आयोजित किया गया इस दौरान स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति आभियान, सास्कृतिक कार्यकर्म, खेल कूद प्रतियोगिता, ईट इंडिया कार्यक्रम के तहत ईट पहाड़ी फिट पहाड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें पहाड सस्कृति बची रहे इसमें झगोरे की खीर, कोधे की रोटी, मिस्सी रोटी, गुलथिया, कंडाली की साग, चटनी भाग और भंगजीरे की, चोलाय के लडडू, पहाड़ी भात,कड़ी दाल, पहाड़ी सब्जी, माल्टा नीबू, आदि तैयार किया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती मीना देवी राणा, पूर्व प्रधान हुकम सिंह नेगी, महिला मंगल दल, जिला समन्वयक डॉ सुमन ध्यानी, शिक्षक उपेंद्र सती, और 50 स्वयं सेवक मौजूद रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया ने बताया कि राष्ट की विचार को स्वयं सेवक के द्वारा समाज निर्माण किया जा सकता है। प्रकृति और संस्कृति की रक्षा के लिए नई पीढ़ी के अन्दर समाज हित की भावनाए प्रसार कर ही राष्ट हित में जोड़ा जा सकता है ।