जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या को लेकर जिला प्रशासन की 6 टीमें घर-घर जाकर सर्वे करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने मे जुटी है। अभी तक 34 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। जिसमें से 29 परिवारों को प्रशासन ने जबकि पांच परिवार अपने आप शिफ्ट हुए है।
सर्वेक्षण कार्य जारी है। प्रभावित परिवारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा राशन किट तैयार करायी गई है। राहत शिविरों में विद्युत, पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है। नगरपालिका, गुरुद्वारा, जीआईसी, आईटीआई तपोवन, प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ आदि स्थानों पर प्रभावित परिवारों को रखा गया है।
वहीं दूसरी ओर ज्योतिर्मठ ज्योतिष्पीठ में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के निर्देशन में ज्योतिष्पीठ के प्रभारी मुकुलानंद जी द्वारा प्रभावितों के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है साथ ही सेवा में लगे लोगों के रिमेक भी भोजन आदि की व्यवस्था मठ द्वारा की जा रही है