जनपद में बद्रीनाथ, औली, जोशीमठ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की बर्फबारी सुबह से जारी रही । जोशीमठ में राहत कार्य प्रभावित कई सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध
जनगणमन.लाईव
जनपद में बद्रीनाथ, औली, जोशीमठ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की बर्फबारी सुबह से जारी रही ।
सुबह से हो रही है बर्फबारी, जोशीमठ नगर के सुनील, परसारी, नोग, डांडो, अपर बाजार, सहित पैंका, रविग्राम, मनोटी, लामारी, गांव में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर, ढक गयी है
▶️मंडल-चोपता मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गया है।
हिम क्रीड़ा स्थली औली सहित ऊँचाई वाले इलाके भी बर्फबारी के चलते हुए सराबोर साल की पहली बर्फबारी होने से जहाँ सेब बागवानों के चेहरों पर खुशी लौटी है वहीं बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों की मुराद पूरी हुई है लेकिन इस बर्फबारी से प्रशासन को जोशीमठ मे भूधसाव आपदा राहत कार्यों सहित राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित परिवारों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अभी बर्फबारी शुरू हुई है लेकिन लगातार हिमपात होने से प्रशासन को राहत बचाव सहित वैज्ञानिकों के दलों को जाँच सहित सर्वे कार्यों को करने मे मुश्किलें जरूर पैदा हो सकती है