पुलिस व्यवस्था के अधीन वाले इन राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अधीन थाना व चौकियों में सम्मिलित किया गया
जनगणमन.लाईव
जनपद रुद्रप्रयाग के राजस्व पुलिस व्यवस्था के अधीन वाले राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अधीन थाना व चौकियों में सम्मिलित किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा इस संबंध में आदेश निर्गत किए गए हैं।
जिन राजस्व ग्रामों को पुलिस व्यवस्था के अधीन थाना व चौकियों में सम्मिलित किया गया है उनमें राजस्व ग्राम तिनसोली, डांगी व बक्सीर को थाना गुप्तकाशी में सम्मिलित किया गया है। इसी तरह राजस्व ग्राम गैड, गडगू, जलई-सुरसाल, बुरूवा, जुगासू, मादली, गिरोली व बष्टी लग्गा जग्गी को थाना ऊखीमठ में जबकि नैणी पौंडार, संगूड, बष्टी, कलाकोट व सेरातोक को थाना अगस्त्यमुनि में सम्मिलित किया गया है। रुद्रप्रयाग थाना अंतर्गत सम्मिलित किए गए राजस्व गांवों में सांदर, आमडाला, ग्वाड़ लग्गा पुनाड़, कमेड़ा, चिनग्वाड़, खुरड़, धुयेंली, ग्वेफड़, तूना, लमेरी, घंडियालका, पुनाड़, बर्सू, बेला, रतूड़ा, क्यार्क-नांदला, डुंगरी, सुमेरपुर, तिलणी आदि शामिल हैं। रिपोटिंग पुलिस चौकी घोलतीर के अंतर्गत शिवानंदी, सौड़ लग्गा कलना, कलना, गडोरा, बणखिल, पोखरी, सिमतोली, कांडा, भुनका वल्ला व भुनका पल्ला आदि गांवों को सम्मिलित किया गया है।