गोपेश्वर बिरही पुलिस चेक पोस्ट के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से आ रहे टेंपो ट्रैवलर्स यात्री वाहन संख्या DD 01 M 9285 तथा बिरही की ओर से आ रही बाइक नंबर UK 11A 2825 जिसे दीपक चला रहा था
आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिसमें बाइक में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।मौके पर पुलिस बल द्वारा शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवावा गया घटना की सूचना पर जब पी चमोली रेखा यादव भी पहुंची मृतकों में कांस्टेबल सचिन कुमार पुलिस लाइन गोपेश्वर कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली उम्र लगभग 30 वर्ष। शामिल हैं