आज होंगे चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट बंद

आज दिनांक 17.10.2022 को शाम 7:00 बजे चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट पूर्ण विधि-विधान के साथ शीतकाल हेतु बंद हो जाएंगे । बाबा रुद्रनाथ जी की चल विग्रह डोली 18.10.2022 को डुमुक,19.10.2022 को गणजेश्वर मंदिर होते हुवे दिनांक 20.10.2022 को अपने शीतकालीन गद्दी स्थल श्री रुद्रनाथ-गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर पहुंचेगी । अगले 7 माह तक बाबा रुद्रनाथ जी की विधिवत पूजा गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में की जाएगी।