आज होने वाली फारेस्ट गार्ड परीक्षा में नकल कराने के दो साजिशकर्ता गिरफ्तार

जनगणमन.लाईव
फारेस्ट गार्ड की आज होने वाली परीक्षा से पूर्व नकल कराने की साजिश रचते गिरफ्तार
पुलिस को मिली खुफिया सूचना पर कार्यवाही करते हुये हरिद्वार के एक नकल माफिया मुकेश सैनी पर शिंकजा कसते हुये पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार आज होने वाली परीक्षा में वो नकल कराने की तैयारी कर रहा है। गिरफ्तार आरोपी का नारसन में कोचिंग सेंटर चलाता है। पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और पुख्ता जानकारी व सबूतों के आधार पर ये गिरफ्तारी की ।
वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर एसटीएफ ने कोचिंग सेंटर संचालक और निजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश में आज 624 केंद्रों पर परीक्षा होनी है लेकिन एक दिन पहले एसटीएफ को इसमें नकल कराने की साजिश का भांडा फोड़ । पुलिस के अनुसार परीक्षा केंद्र से पेपर लीक कर हाईटेक तरीके से ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल की योजना बनाई थी। मामले में तीन अभ्यर्थियों के नाम भी सामने निकल कर आए हैं। एसटीएफ नकल गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी धर पकड़ में जुटी है।
एसटीएफ ने कोचिंग सेंटर संचालक और निजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। पूरे प्रदेश में आज 624 केंद्रों पर परीक्षा होनी है एसटीएफ इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।