गोपेश्वर (चमोली) । चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपेश्वर – घिघराण मोटर मार्ग पर रविवार की देर रात को बटलेश्वर मंदिर रौली- ग्वाड के पास एक बुलेरो कार के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें उसम सवार पांच लोगों में एक की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि एक घायल ने हायर सेंटर रेफर करते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया है, वहीं घटना में तीन लोग घायल हो गये है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया जा रहा है। वर्चुअल थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि को बुलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 8055 बटलेश्वर मन्दिर, रोली – ग्वाड़ (घिघंराड रोड़) के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर थाना गोपेश्वर और कोतवाली चमोली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसमें पांच लोग सवार थे। जिसमें से रोहित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि चार घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर भेजा गया है। हायर सेंटर जाते वक्त एक घायल संतोष ने रास्ते में दम तोड़ दिया है।