उत्तराखंड: हंगामे के बाद इस इलाके में लगा कर्फ्यू

 उत्तराखंड: हंगामे के बाद इस इलाके में लगा कर्फ्यू

हल्द्वानी: लॉक डाउन के बीच हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कल हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव व गृह सचिव को निर्देशित किया है।
बता दें कि, नैनीताल जिले में हल्द्वानी के वनभूलपुरा कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है, यहां अब तक कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आ चुके हैं। ये सभी केस जमात से लौटे लोगों से जुड़े हैं। जिसके बाद पूरे इलाके को सील किया गया।
वहीं रविवार दोपहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच के लिए गई। बताया जा रहा है कि, इस दौरान मौलवी को क्वारंटीन करने की अफवाह के बाद मोहल्ले के लोग टीम से वापस जाने को कहने लगे। साथ ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद लोगों ने क्वारेंटाइन किए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया और लॉकडाउन के नियम कायदों का सरेआम उल्लंघन किया। जिसके बाद यहां भारी पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share