उत्तराखंड: आज फिर 4 कोरोना संक्रमित ठीक, संक्रमण रोकने में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड
देहरादून: कोरोना वायरस के बीच आज भी उत्तराखंड का लिए अच्छा दिन रहा। स्वास्थ्य विभाग के आज के 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। मंगलवार को जारी बुलेटिन में कुल 19 मरीज ठीक होना दर्शाया गया, वहीँ आज 23 मरीजों का ठीक होना दर्शाया गया है। यानि आज कुल 4 और कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं।
पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत, जांच रिपोर्ट आना बाकी
बता दें कि, स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मामलों के दोगुने होने का आकलन किया गया था। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश में संक्रमित मामले दोगुना होने की दर 26.6 दिन है। जबकि पहले स्थान पर केरल और दूसरे स्थान पर उड़ीसा है। ऐसे में लगातार ठीक होते कोरोना मरीजों की संख्या उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है।