उत्तराखंड: जीप-स्कूटर की जोरदार टक्कर, व्यक्ति की मौत, पत्नी व बेटी घायल

 उत्तराखंड: जीप-स्कूटर की जोरदार टक्कर, व्यक्ति की मौत, पत्नी व बेटी घायल

 

मसूरी: रविवार को मसूरी-कैम्पटी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कैम्पटी पेट्रोल पंप के पास मसूरी की ओर से आ रहा स्कूटर एक यूटिलिटी जीप से टकरा गया। जिसमे एक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए, जिनको हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को तहसील धनोल्टी के केम्पटी पेट्रोल पंप के पास यूटिलिटी (स0 UK07 CA 3120) औऱ बिन नंबर के स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे स्कूटी सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया औऱ 2 महिला घायल हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस औऱ स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को सिविल अस्पताल मसूरी ले जाया गया। जहां घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दो घयालों को हायल सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतक की पहचान जबरू पुत्र जीता, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम घटटू धार, तहसील धनोल्टी के रूप में हुई। वहीं घायलों में परु देवी पत्नी जबरू, उम्र 40 वर्ष और काजल पुत्री जबरू, उम्र 17 वर्ष शामिल हैं।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share