मलारी मे केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया को स्थानीय समस्याओं को ले कर सौंपा ज्ञापन
जनगणमन.लाईव
सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ जीवंत ग्राम मलारी मे केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सीमान्त क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मात्रशक्तियो से संवाद स्थापित किया गया जिसमें माननीय मंत्री जी द्वारा स्थानीय उत्पादों एवं आजीविका के संसाधनों पर विस्तृत वार्तालाप की गई।नीती घाटी के विभिन्न प्रधानों द्वारा मंत्री जी से अपने अपने क्षेत्र की समस्यायों से सम्बंधित ज्ञापन सौपे गए।कागा प्रधान भी द्वारा मंत्री जी से क्षेत्रीय विकास हेतु निम्न बिंदु ओ से सम्बंधित ज्ञापन प्रेषित किया गया-
1-मलारी एवं सुराइथोटा मे एलोपैथिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना।
2-ऐतिहासिक एवं पर्यटकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण गॉव द्रोणागिरी मे आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक केंद्र की स्थापना।
3-नीती घाटी के लोगो को स्थानीय आजीविका संसाधन उपलब्ध हो इसके लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा नीती दर्रे से प्रारम्भ हो।
4- पर्यटन सम्बन्धी रोजगार संवर्धन हेतु सीमादर्शन कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाय।
5-मलारी एवं सुताइथोटा मे नियमित 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हो।
6-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ का नाम चिपको नेत्री गौरा देवी के नाम किया जाय।इसके साथ ही 2005 से स्वीकृत जुम्मा द्रोणागिरी मोटर मार्ग को यथासमय पूर्ण किया जाय।
7-ऋषिकेश देहरादून से मलारी गमशाली तक उत्तराखण्ड परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो।