कल 22 अप्रैल को गंगोत्री यमनोत्री के कपाट खुलने से होगा यात्रा का आगाज केदारनाथ जी की डोली पहुंची गुप्तकाशी

 कल 22 अप्रैल को गंगोत्री यमनोत्री के कपाट खुलने से होगा यात्रा का आगाज केदारनाथ जी की डोली पहुंची गुप्तकाशी

जनगणमन‌.लाईव

चारधाम यात्रा का आगाज कल 22अप्रैल से

22 तारिख को गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलने पर उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो जायेगा

जहां एक ओर 22 तारीख यानी कल गंगोत्री यमनोत्री के कपाट खुल जायेंगे वहीं 25 तारीख को केदारनाथ व उसके दो दिन बाद 27 तारीख को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल जायेंगे

सर्वप्रथम केदारनाथ के क्षेत्रपाल भुकुंड भैरवनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल रूद्रपुर

 उखीमठ में भैरव पूजन किया गया

केदारनाथ अखंड ज्योत के लिये सांकरी गांव अन्य गांवों से पवित्र तेल रूद्रपुर गांव लाया गया जो अब केदारनाथ ले जाया जायेगा

केदारनाथ के गद्दी स्थल उखीमठ से बाबा केदार की डोली निकल कर गुप्तकाशी पहुंच गयी है जो फाटा व गौरीकुंड होते हुये 24 की शाम केदारनाथ पहुंचेगी व 25 तारीख को केदार बाबा के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे

 

चार धामों में कपाट खुलने से जहां एक ओर देश दुनिया से चार धाम की यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है हरिद्वार व ऋषिकेश में यात्रा बसे व ट्रैवल एजेंसियो की गाड़ियो का जमावड़ा लगने लगा है यात्रा प्रारम्भ होने से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी उम्मीद है कि यात्रा प्रारम्भ होने से उनकी भी आमदनी का जरिया बढ़ेगा

वहीं दूसरी और यात्रा को ले कर स्थानीय प्रशासन भी अपनी तैयारियों के पूरे होने का दावा कर रहा है  हालांकि चार धाम यात्रा  मार्ग पर सड़कों की कटींग यात्रा में   ट्रैफिक जाम का कारण बन सकती है

 

साथ ही पिछली बार धामों में तीर्थयात्रियों की मौत जिनमे अधिकतर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुयी थी वो भी एक बड़ी चुनौती है ‌‌हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस बार अपनी तैयारियों को   पुख्ता होने का दावा कर रहा है पर  पिछले दिनों हुयी बर्फबारी व मौसम को बदलें मिजाज ने प्रशासन के लिये परेशानी जरूर खड़ी की है

बद्रीनाथ नाथ व केदारनाथ में कपाट खुलने में के समय वी आई पी भी बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी केदारनाथ व बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर मोजूद रहेंगे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share