बीते पांच दिनों से बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर जगह जगह मलवा आने से बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को 10 से 15 किमी पैदल दूरी तय कर बिरही पहुचना पड़ रहा है। मार्ग बन्द होने से घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवो का संपर्क अन्य हिस्सों से कट गया है। साथ कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप हो गई है। मोटर मार्ग बाधित होने के कारण बीमार व वृद्ध लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । गाड़ी गांव की रजनी देवी के पैर में चोट लगने व जेठूली देवी की तबीयत खराब होने पर आज ग्रामीणों द्वारा चियर के सहारे 7 किमी पैदल दूरी तय कर उन्हें बिरही लाकर वहाँ से ज़िला चिकित्सालय पहुचाया गया। ग्रामीण प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, कलम सिंह, देव सिंह, राकेश सिंह व भजन सिंह ने लोक निर्माण विभाग से जल्द बन्द पड़े मोटर मार्ग को खोलने की मांग की है।