चमोली: चमोली लासी सरतोली सड़क विगत 10 दिनों से गांव के।समीप मलबा आने से अवरुद्ध हो गयी है,
6जुलाई की रात को भारी भारिस के कारण सड़क पर मलबा आ गया था , ग्रामीणों को आवाजाही के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
समाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा का कहना है कि सड़क के बन्द होने से सरतोली, भटिंगयाला के सैकड़ो ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, विभाग को मामले में सूचित किया गया था लेकिन अभी तक मलबा नही हटाया गया है,